सिद्धार्थनगर
14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इसको लेकर उत्तर प्रदेश डॉ. भीमराव अम्बेडकर सेवा समिति के तत्वावधान में डुमरियागंज क्षेत्र के शाहपुर स्थित अम्बेडकर पार्क में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत बौद्धाचार्य बच्चाराम बौद्ध ने त्रिषरण पंचषील कराकर की।इसके बाद जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। साथ ही पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां भी सौंपी गईं। बैठक को सम्बोधित करते हुए रामबक्स गौतम ने कहा कि बाबा साहब ने सभी को समता, सामानता और बन्धुत्व का संदेश दिया, जबकि समाज में व्याप्त कुरीतियों और भेदभाव को मिटाने में अहम भूमिका निभाई। बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की जयंती इस बार बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी।उन्होंने कहा कि शिक्षा के बलबूते ही बाबा साहब ने एक ऐसा सम्मानित स्थान प्राप्त किया, जो समाज के सभी वर्ग के लिए अनुकरणीय हैं। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि दलित समाज के लोग अभी भी शिक्षा के क्षेत्र में काफी पीछे हैं। इसको लेकर समाज के लोगों को जागरूकता की जरूरत है तभी शिक्षित होकर बाबा साहब के सपने का साकार किया जा सकता है। राम प्रकाष गौतम ने कहा कि इस बार आगामी 14 अप्रैल को क्षेत्र के सेखुईयां, गौराही, कादिराबाद, महुआ खुर्द, सेमरी, बभनी, गौहनिया राज, महुआरा, भड़रिया सहित सैकड़ों गांवों से जुलूस निकालने के साथ-साथ विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा।बैठक के दौरान आम्बेडकर जयंती को लेकर लोगों को जिम्मेदारियां सौंपते हुए कार्यक्रम को भव्य और यादगार बनाने में पूरा योगदान देने की अपील की गई। इस दौरान सूर्यबली, बच्चाराम बौद्ध, अज्ञेय कुमार गौतम, अभय कुमार आजाद, राम कुमार गौतम, रमेष गौतम, राजेन्द्र प्रसाद, सुखई, अनिल कुमार, महेष, जगदीष, सुखपाल गौतम, अमित, अंकित, लकी, सुखई, गंगाराम, घिराऊ, राम प्रसाद, लालजी, कल्लू आदि लोग उपस्थित रहे।