अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील सभागार में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अमित भट्ट ने की। समाधान दिवस के दौरान कुल 143 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 12 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष प्रकरणों के संबंध में अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
तहसील क्षेत्र के कटघरा गांव निवासी वेद प्रकाश ने अपने शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि गाटा संख्या 845घ रकबा 1.461 हेक्टेयर, जो जंगल-झाड़ी के खाते में दर्ज सरकारी भूमि है, उस पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एवं ग्राम पंचायत सेवक उमाशंकर द्वारा स्थानीय लेखपाल सर्वेश नाथ गुप्ता की मिलीभगत से अवैध अतिक्रमण एवं निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने अवैध निर्माण कार्य को तत्काल रुकवाने तथा अतिक्रमणकर्ताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की।
हिसामुद्दीनपुर गांव के ओमप्रकाश ने बताया कि उनके घर पर लगा बिजली का स्मार्ट मीटर नवंबर माह में जल गया था, जिसके बाद से विद्युत आपूर्ति बाधित है। कई बार शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो सका है।
पलिया प्रताप शाह गांव की सरिता सिंह ने शिकायती पत्र देकर बताया कि गांव के ही राम प्रकाश सिंह और हर्ष सिंह ने भूसा रखकर एवं जानवर बांधकर उनके पुश्तैनी मकान पर कब्जा कर लिया। राजस्व विभाग द्वारा कोई कार्रवाई न होने से विपक्षियों का मनोबल बढ़ गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनकी भूमि, जिस पर आम, महुआ और जामुन के पेड़ लगे हैं, वहां विपक्षियों द्वारा गोबर डालकर ढेर लगाया जा रहा है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। इसके अलावा हर्ष सिंह, सुशील सिंह और श्यामलली सिंह की मिलीभगत से उनकी गेहूं व सरसों की फसल पर कीटनाशक दवा का छिड़काव कर फसल नष्ट कर दी गई। पीड़िता ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।
खरभरिया गांव के अयोध्या प्रसाद ने बताया कि पुलिस बल और लेखपाल की उपस्थिति में पैमाइश के बाद चकमार्ग और नाली छोड़कर वह अपने खेत में घर पर निर्माण करा रहे हैं, लेकिन पवन शुक्ला बार-बार यह कहकर निर्माण में बाधा डाल रहे हैं कि निर्माण सरकारी भूमि पर किया जा रहा है। उन्होंने पुनः पैमाइश कराने की मांग की।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर सुधीर कुमार, नायब तहसीलदार आनंद प्रकाश राय, एसडीओ कुमारगंज मनोज मौर्य, अमित कुमार, सप्लाई इंस्पेक्टर रिशेष सिन्हा, राम नरेश सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, चकबंदी, विद्युत, राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।



