अयोध्या।
अयोध्या जिले के पटरंगा थाना क्षेत्र के पुराय गांव में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
शुक्रवार को दोपहर लगभग 12 :30 बजे पटरंगा थाना क्षेत्र के पुराय गांव निवासी सुशील कुमार पांडेय पुत्र धनुष धारी पाण्डे उम्र 38 वर्ष ने संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।सूचना मिलते ही हाइवे चौकी प्रभारी मिथलेश सिंह ने फोर्स के साथ पहुँच कर शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। पुलिस घटना को लेकर जांच पड़ताल करने में लगी है।
हाइवे चौकी प्रभारी मिथलेश कुमार सिंह ने बताया कि युवक नशे का आदी था।कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।विधिक कार्यवाही की जा रही है।


