क्रिकेट।
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 इस बार 31 मार्च से शुरू हो रहा है। आईपीएल को फ्रेंचाइजी क्रिकेट का सबसे सफल टूर्नामेंट माना जाता है।और इस में खेलने की इच्छा हर देश के खिलाड़ी की होती है। पर इसी संबंध में क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बीसीसीआई को जानकारी दी है ,की वह अपने सभी शीर्ष खिलाड़ियों को मार्च के अंत में नीदरलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू श्रृंखला के लिए उपलब्ध चाहता है,इस कारण शीर्ष खिलाड़ी आईपीएल के शुरू के 5 मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे।इस जानकारी से आइपीएल की तमाम टीमों को तगड़ा झटका लगा है। बताते चलें कि कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्खिया, डेविड मिलर और एडेन मार्करम सहित अधिकांश दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी 3 अप्रैल को अपनी-अपनी टीमों से जुड़ेंगे। तब तक टूर्नामेंट के 5 मैच हो जाएंगे। इससे पिछले सत्र की चैंपियन गुजरात टाइटंस समेत 6 टीमों को झटका लगा है। काव्या मारन की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद सबसे ज्यादा प्रभावित होगी। कप्तान एडेन मार्कराम समेत 3 खिलाड़ी उपलब्ध नहीं होंगे। सीएसए ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि इस साल के अंत में भारत में होने वाले 2023 विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करने के लिए दक्षिण अफ्रीका को सीरीज में नीदरलैंड को हराना होगा। नीदरलैंड ने इस सप्ताह जिम्बाब्वे में सीरीज के लिए मजबूत टीम चुनी है।
इसके बाद ही दक्षिण अफ्रीका में एकदिवसीय मैच होंगे। दोनों सीरीज वनडे सुपर लीग का हिस्सा हैं। 31 मार्च और 2 अप्रैल को बेनोनी और जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच मैच होगा। आईपीएल की बात करें तो साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों के न आने से सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स पर असर पड़ेगा। सनराइजर्स हैदराबाद को एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन और मार्को येनसेन, दिल्ली कैपिटल्स को एनरिख नॉर्खिया और लुंगी एनगिडी, मुंबई इंडियंस को ट्रिस्टन स्टब्स और संभवतः डेवाल्ड ब्रेविस, मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस को डेविड मिलर, लखनऊ सुपर जायंट्स को क्विंटन डी कॉक, पंजाब किंग्स को कगिसो रबाडा की इन 5 मैचों के दौरान कमी खलेगी।अब ये देखना होगा की साउथ अफ्रीका के ये खिलाड़ी जब टीम से जुड़ेंगे तब तक टीम की टूर्नामेंट में स्थिति क्या होगी और इनकी जगह कौनसा खिलाड़ी ले सकेगा, सीएसए के इस फैसले ने सभी टीमों के समीकरण बिगाड़ दिए हैं।