अयोध्या ।
एक युवक की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। जबकि एक अन्य झुलस गया। घायल का इलाज चल रहा है। मामला बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के देवकली माफी का है।पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
शनिवार को यहां मातृ शिशु कल्याण केंद्र में निर्माण कार्य हो रहा था। बहराइच के ग्राम पीपर मोहन का रहने वाला 20 साल का मौजीलाल काम कर रहा था तभी उस पर आकाशीय बिजली गिरी। मौजीलाल की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं, उसके साथ काम कर रहा दूसरा मजदूर 26 साल का सुनील निवासी ग्राम पिपर मोहन बहराइच झुलस गया। आसपास के लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में भर्ती कराया। कोतवाली पुलिस ने मौजीलाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेजा। साथ ही उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी।