जिले के ललिया थाना क्षेत्र के मटियरिया गांव में 63 वर्षीय महिला लीलावती की हत्या का पुलिस ने महज 12 घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने गांव के ही विनोद चौहान (25) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने लूटपाट के इरादे से महिला की गला दबाकर हत्या की थी।पुलिस के अनुसार, 1 जनवरी को लीलावती लकड़ी बीनने खेत गई थीं और वापस नहीं लौटीं। अगले दिन उनका शव रामचंद्र यादव के गन्ने के खेत में मिला। उनके हाथ रस्सी से बंधे थे और 1500 रुपये व कान के टप्स गायब थे। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर फील्ड यूनिट और वैज्ञानिक साक्ष्यों की मदद से जांच की गई। आरोपी विनोद चौहान को 2 जनवरी की शाम गांव के पास से गिरफ्तार किया गया।
गला दबाकर कर की हत्या
आरोपी के घर से लूटा गया जूट का रस्सी का टुकड़ा, मृतका के कान के टप्स और 1200 रुपये बरामद हुए। पूछताछ में विनोद ने बताया कि वह शराब पीने का आदी है। घटना वाले दिन उसने लीलावती को अकेला देखा। लूट के इरादे से उसने पहले महिला से झगड़ा किया और फिर गन्ने के खेत में गला दबाकर हत्या कर दी। उसने बताया कि वह पहले भी जेल जा चुका है और उसे लगा था कि इस बार पकड़ा नहीं जाएगा।
पुलिस टीम की सराहना
मामले का खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक बृजानंद सिंह और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। टीम की तत्परता से 12 घंटे में केस सुलझाया गया। पुलिस में 1200 रुपये नकद, कान के टप्स हत्या में इस्तेमाल रस्सी बरामद हुई है। वहीं विनोद पहले भी पोक्सो एक्ट और अन्य गंभीर मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस ने कहा कि आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है और कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।