बाराबंकी
बाराबंकी के फतेहपुर क्षेत्र में कोल्ड स्टोर मालिक की लापरवाही के चलते आलू से भरे ट्रैक्टर-ट्राली रोड पर खड़े होने से जाम लगा रहा। भीषण जाम में लोगों का निकलना दूभर हो गया। एंबुलेंस भी इस जाम में काफी देर तक फंसी रही। आलू से भरी ट्रैक्टर-ट्राली की वजह से लग रहे जाम पर पुलिस प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। किसानों का आरोप है कि कोल्ड स्टोर मालिक की मनमानी के चलते उन्हें कई-कई दिन अपना आलू कोल्ड स्टोर में रखने के लिए रोड पर खड़ा रहना पड़ता है।
मामला फतेहपुर थाना क्षेत्र के बिहूरा गांव के पास बने कोल्ड स्टोर का है। इस समय किसान अपनी आलू की फसल की खुदाई करवा रहे हैं। किसान आलू को बोराबंदी कर कोल्ड स्टोरेज में सुरक्षित रखने के लिए ट्रैक्टर ट्राली से कोल्ड स्टोर पहुंच रहे हैं। कोल्ड स्टोर मालिक की लापरवाही के चलते किसानों को अपना आलू रखने के लिए कई-कई दिन इंतजार करना पड़ रहा है।जिस कारण कोल्ड स्टोर के बाहर रोड पर किसान ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर अपना आलू लादकर काफी दिनों से खड़े हैं। रोड पर खड़े इन ट्रैक्टर ट्रॉलियों से इस समय यहां जाम लग रहा है। इस ट्रैफिक जाम में घंटों आम लोगों के साथ एंबुलेंस भी फंसी रहती है। इस पर ना ही कोल्ड स्टोरेज प्रबंधन ध्यान दे रहा है, ना ही पुलिस प्रशासन। जिस कारण लोगों को काफी समस्या हो रही है।