बलरामपुर। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी बलरामपुर की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की सातवीं बैठक और जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की दूसरी बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा और स्कूली बच्चों की सुरक्षित आवाजाही को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए। सड़क सुरक्षा पर व्यापक कदम सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जनपद के प्रमुख चौराहों पर स्थायी होर्डिंग लगाए जाने के निर्देश दिए गए, ताकि आमजन में सड़क सुरक्षा के नियमों को लेकर जागरूकता फैलाई जा सके। इसके साथ ही, की गई प्रवर्तन कार्रवाई को इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के माध्यम से अधिक प्रचारित करने पर जोर दिया गया, जिससे लोगों में सड़क नियमों के पालन की प्रवृत्ति बढ़ाई जा सके।
ड्राइविंग लाइसेंस का सत्यापन अनिवार्य
पूर्व में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर सुरक्षा साइनेज, आई-कैट आदि लगाने के निर्देश दिए गए। प्रमुख चौराहों जैसे फुलवरिया और वीर विनय चौक पर राउंड अबाउट निर्माण और यातायात पुलिस की तैनाती की व्यवस्था करने के लिए संबंधित संस्थाओं को निर्देशित किया गया।
स्कूल वाहनों की सुरक्षा पर विशेष जोर दूसरी बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि विद्यालय में संचालित सभी वाहनों में GPS, CCTV कैमरा, फायर एक्सटिंग्विशर, फर्स्ट एड बॉक्स जैसे सुरक्षा उपकरण अनिवार्य रूप से लगाए जाएं। इसके साथ ही वाहन चालकों और परिचालकों के चरित्र प्रमाणपत्र और ड्राइविंग लाइसेंस का सत्यापन भी अनिवार्य किया गया है। चालकों के स्वास्थ्य परीक्षण को भी नियमित अंतराल पर कराए जाने के निर्देश दिए गए। स्कूली बसों में बच्चों की आवाजाही के दौरान महिला परिचर की अनिवार्य तैनाती सुनिश्चित करने की बात कही गई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी विद्यालयों में विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति गठित की जाए और उसकी नियमित बैठकें हों, ताकि छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया जा सके। इसके अतिरिक्त, निजी पंजीकृत वाहनों को विद्यालय से संबद्ध किए जाने और ई-रिक्शा व ऑटो से छात्र परिवहन पर प्रतिबंध लगाए जाने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में रहा विभागों का व्यापक प्रतिनिधित्व इस बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ जिले के कई विद्यालयों के प्रधानाचार्य और प्रबंधकों ने भी हिस्सा लिया। बैठक का समन्वयन सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) बृजेश द्वारा किया गया।