गोरखपुर।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को गोरखपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पूर्वांचल को 10 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने कहा, चार दिन पहले मुझसे पत्नी ने पूछा कि UP में क्या चल रहा है? जब मैंने पत्नी को यूपी के बारे में बताया तो उन्होंने मुझे भागवत गीता की कहानी सुनाई।
पत्नी ने कहा, ‘जब-जब अन्याय और अत्याचार होता है तो भगवान अवतार लेते हैं। जैसा भगवान कृष्ण ने दुष्टों के साथ किया था, वैसा ही योगी दुष्ट प्रवृति के लोगों के साथ कर रहे हैं। जो सज्जन लोगों पर अन्याय करते थे। उनके खिलाफ योगी ने कठोर कदम उठाए हैं।गडकरी ने कहा, ‘इसके लिए मैं योगी का पूरे देश की तरफ से हार्दिक अभिनंदन और धन्यवाद करता हूं। आज यूपी में सज्जन और शरीफ लोगों के दिलों में एक आत्मविश्वास पैदा हुआ है कि जब अन्याय होगा तो कोई न कोई ऐसी शक्ति सामने आएगी। जो दुर्जनों का मुकाबला पूरी ताकत और शक्ति के साथ करेगी। आज समाज की यही अपेक्षा है। मुझे इस बात की खुशी है कि योगी ने कानून-व्यवस्था के मामले में एक आदर्श स्थापित किया है।’
नितिन गडकरी ने कहा, ‘आज मुझे खुशी है कि आज इस क्षेत्र में योगी के मार्गदर्शन में 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स की शुरुआत हो रही है। मैंने यह वादा किया था कि यूपी की सड़कें हम अमेरिका की तरह बनाएंगे और इस दिशा में हम लगातार काम कर रहे हैं।’
उन्होंने कहा, ‘2023 तक 13 हजार किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग आज यूपी में बनकर तैयार हैं। मुझे विश्वास है कि 2024 के खत्म होने तक हम यूपी में 5 लाख करोड़ रुपए तक की सड़कों का काम करेंगे और यूपी को अमेरिका की तरह बना देंगे। योगी ने यूपी के लिए केंद्र सरकार से जो-जो डिमांड की थी, आज उनमें 90 फीसदी काम पूरे किए जा चुके हैं या चल रहे हैं।’
नितिन गडकरी ने कहा कि हम किसान के बेटे गोरखपुर में इथेनॉल के पंप शुरू करेंगे। पेट्रोल का दाम 120 रुपए लीटर होगा, तो इथेनॉल 60 रुपए किलो होगा। इससे हमारी बाइक, ऑटो, कार और अन्य गाड़ियां बेफ्रिक होकर सड़कों पर चलेंगी। इससे प्रदूषण भी कम होगा।
चित्रगुप्त मंदिर सौंदर्यीकरण का हुआ लोकार्पण
इससे पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बक्शीपुर स्थित चित्रगुप्त मंदिर प्रांगण में आयोजित मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण भी किया। CM ने कहा, ‘सभी को अपनी विरासत और परंपराओं पर गौरव की अनुभूति करनी चाहिए। नई पीढ़ी का अपनी विरासत को आगे बढ़ाना ही विकास है। इस विरासत को व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ाने के लिए चित्रगुप्त मंदिर बधाई का पात्र है। भगवान चित्रगुप्त की परंपरा से जुड़ी ये संस्था वट वृक्ष बन गई है।’
मां जानकी के रास्ते को फोरलेन किया जा रहा
सीएम योगी ने कहा कि मां जानकी जिस रास्ते से पहली बार अयोध्या आई थीं। उस मार्ग को फोरलेन किया जा रहा है। हमारी जो विरासत है, उन्हें सहेजना भी हमारा काम है। मैं अनेक बार यहां आया हूं। हर बार वही आत्मीयता और भावात्मक लगाव मुझे यहां आने पर जो महसूस होता है। इस विशाल वट वृक्ष को लोक कल्याण के काम में लगा कर आगे बढ़ाएं।