लखनऊ।
उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने सातवें दिन की विधानसभा कार्यवाही के दौरान यह बताया की लोकसभा की तर्ज पर ही उत्तर प्रदेश की विधानसभा में प्रति वर्ष दो उत्कृष्ट विधायकों को पुरस्कृत किया जाएगा। विधायकों की उत्कृष्टता के लिए माननीय अध्यक्ष ने 22 प्रकार के मानक तय किए हैं। इन मानकों पर जो भी विधायक खरा उतरेगा उसे उत्कृष्ट विधायक के तौर पर पुरस्कृत किया जाएगा। अब तक विधानसभा की कार्यवाही 7 दिनों की हुई है जिसमें प्रथम दिवस 20 फरवरी को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने संयुक्त सभा को संबोधित किया था ,एवं 21 फरवरी को प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी, 22 फरवरी को उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 6 लाख 90 हजार करोड़ का बजट सदन में पेश किया था, सत्र के चौथे दिन नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने अपने 91 मिनट के संबोधन में सरकार से कई गंभीर मुद्दों पर जवाब मांगा और कई सवाल भी उठाए। 25 फरवरी को सत्र के पांचवें दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काफी लंबे समय तक बोलते हुए राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की और अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई। सत्र के आठवें दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता विपक्ष अखिलेश यादव भी हिस्सा लेंगे। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के द्वारा उनके आवास पर आयोजित लंच कार्यक्रम में उन्होंने सरकार पक्ष, विपक्ष के सभी विधायकों और विधान परिषद के सदस्यों को भी आमंत्रित किया।