बिग बॉस 16 भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन इससे जुड़े कंटेस्टेंट की चर्चाएं अक्सर होती रहती हैं। सीजन के विजेता एमसी स्टैन अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। अब रैपर ने हैरान कर देवे वाला खुलासा किया है। रैपर ने बताया कि उनके दोस्त का मर्डर उनके सामने हुआ था।
बिग बॉस 16 की ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद एमसी स्टैन की किस्मत के दरवाजे खुल गए हैं। एमसी को बिग बॉस के घर में उनके फैंस का पूरा सपोर्ट मिला, जिसके चलते वह शो के विजेता भी बने। अब रैपर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। सोशल मीडिया पर स्टैन की फॉलोइंग में हर दिन इजाफा देखने को मिल रहा है। हालांकि, उनके लिए यहां तक पहुंचना इतना आसान नहीं था। अब हाल ही में उन्होंने ऐसा कुछ बताया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है। हाल ही में एमसी स्टैन ने अपनी जिंदगी से जूड़ा एक सबसे भयानक किस्सा बताया है। उनकी आंखों के सामने एक बेहद करीबी दोस्त ने अपनी जान गंवाई है। उस दोस्त के जन्मदिन पर उसकी हत्या हो गई।
एमसी स्टैन ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में कहा, ‘मेरी आंखों के सामने एक बेहद करीबी दोस्त ने अपनी जान गंवाई है। उसका जन्मदिन था वह अपना केक कट कर रहा था, तब ही पीछे से उसपर चाकू से हमला हुआ। मेरी आंखों के सामने उसका मर्डर हो गया। ये मैं कभी नहीं भूल सकता है।
उन्होंने कहा उसके गले पर कई बार चाकू से वार किया गया। उसे याद कर आज भी..। कुछ लोगों ने मेरी जान लेने की भी साजिश रची थी। मुझे भी जान से मारने की कोशिश की गई थी कई बार, लेकिन मैं वहां से भाग निकला।’
स दौरान रैपर ने बिग बॉस जीतने को लेकर भी बात की। उन्होंने ‘मेरी मां और पिता रोने लगे थे। वो कह रहे थे कि मैं कहां से आया और कहां तक पहुंच गया। उनके इन शब्दों की कोई कीमत नहीं है।’
बिग बॉस से निकलने के बाद से रैपर चर्चा में हैं। शो के बाद से एमसी स्टैन की किस्मत के दरवाजे खुल गए हैं। एमसी स्टैन अब सिंगिंग के बाद एक्टिंग की दुनिया में भी हाथ आजमाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। एमसी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।