बलरामपुर।
आज दिनांक 2 मार्च 2023 को एमएलके पीजी कॉलेज और शिव हर्ष किसान स्नातकोत्तर कालेज के मध्य एक समझौता पत्र पर सहमति बनी जिसके अनुसार निम्न फैसले लिए गए -दोनों महाविद्यालयों ने यह फैसला लिया की अनुसंधान कार्य की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए एक दूसरे का सहयोग करेंगे, ई लर्निंग, ई पुस्तक और शोध पत्रों द्वारा सीखने पर बल देंगे, प्रयोगात्मक ज्ञान को बढ़ाने के लिए छात्र और शिक्षक आदान-प्रदान को बढ़ावा देंगे, पारस्परिक लाभ के विषय पर छात्र और विभाग के सदस्य के लिए विद्वान अतिथि व्याख्यान श्रृंखला आयोजित करेंगे, संगोष्ठी कार्यशाला वाद विवाद और प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन करेंगे, अनेक शैक्षणिक स्तर पर छात्रों के लिए सहयोगी मार्गदर्शन और सुझाव या परामर्श कार्यक्रम का भी आयोजन करेंगे।
इस मौके पर एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफ़ेसर जे पी पांडे ,विभागाध्यक्ष भौतिकी प्रोफेसर एके द्विवेदी ,प्रोफेसर पीके सिंह ,डॉक्टर आलोक शुक्ला तथा शिव हर्ष किसान पीजी कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर रीना पाठक, भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह उपस्थित रहे।