ऑस्कर 2023 भारतीय फिल्मों और कलाकारों के लिहाज से काफी अहम। इस बार खासतौर पर भारतीय फिल्मों एलीफेंट व्हिस्कर्स और एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म आर आर आर को ऑस्कर्स में शामिल किया गया। फिल्म आर आर आर के गाने नाटू -नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर अवार्ड प्रदान किया गया।एमएम कीरावनी द्वारा कंपोज किया गया यह सॉन्ग ‘बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग’ कैटिगरी में ऑस्कर जीतने वाला पहला भारतीय और एशियन सॉन्ग बना है। अवार्ड मिलने के बाद सोशल मीडिया पर लोग जश्न मन रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग बधाई देते हुए कह रहे हैं कि ये नए भारत का जलवा है।
RRR के Natu Natu सॉन्ग को अवार्ड मिलने के बाद ही ट्विटर पर #RRR और #NatuNatu ट्रेंड होने लगा@MayurShukla2680 नाम के एक यूजर ने लिखा,’एक ऑस्कर में भारत को दो पुरस्कार, ये नए भारत का जलवा। नया भारत, नयी कहानियों के साथ।
सुमन नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि हम लोग तो आज सातवें आसमान पर हैं। @khushbuChy नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- ऑस्कर्स 2023 में बजा भारत का डंका। @HitanandSharma नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया- देश को गौरवान्वित करने वाला पल..! @nisha_singhmarr नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि कामयाबी हमेशा वक्त मांगती है, और वक्त हमेशा सब्र।
गीतकार चंद्रबोस की पत्नी सुचित्रा बोस ने इस अवार्ड की जीत पर खुशी जताते हुए कहा,’यह मेरे जीवन का सबसे गौरवपूर्ण क्षण है। चंद्रबोस को इस गीत को लिखने का अवसर देने के लिए मैं एस.एस. राजामौली, उनकी पत्नी और कीरावनी गारू का धन्यवाद करती हूं।’ वहीं, ‘नाटू-नाटू’ सॉन्ग को ऑस्कर मिलने पर सिंगर उदित नारायण ने कहा कि ये भारत के लिए बहुत गर्व की बात है और नाटू-नाटू सॉन्ग को ऑस्कर मिला इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है।
जानकारी के लिए बता दें कि ‘नाटू-नाटू’ ऑस्कर जीतने वाला एशियाई फिल्म का पहला गाना है और ये चौथा गैर-अंग्रेजी गाना है, जिस ऑस्कर अवार्ड दिया गया है। गौरतलब है कि ‘नाटू नाटू’ ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी जीता था। इससे पहले ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ फिल्म के गाने ‘जय हो’ ने 81वें अकेडमी अवॉर्ड्स में ‘बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग’ कैटिगरी में ऑस्कर जीता था।