बलरामपुर। जिले के ग्राम दर्जिनिया (भोजपुर थारू ब्लॉक, गैसड़ी) में पन्नालाल सरावगी लायन्स नेत्र चिकित्सालय, बलरामपुर की ओर से निःशुल्क नेत्र परीक्षण और मोतियाबिंद जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ऑप्टोमेट्रिस्ट शांतनु सिंह और डॉ. जोखू के सहयोग से गाँव के सैकड़ों लोगों को आँखों की जाँच और इलाज की सुविधा मिली।शिविर में कुल 130 मरीजों की आँखों की जाँच की गई, जिनमें से 20 मरीजों में मोतियाबिंद की समस्या पाई गई। इनमें से 6 मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन किया गया, जबकि 14 मरीजों का इलाज आयुष्मान कार्ड के माध्यम से झारखंडी रेलवे स्टेशन के पास स्थित पन्नालाल सरावगी लायन्स नेत्र चिकित्सालय में कराया गया। ऑपरेशन नेत्र सर्जन डॉ. अरुण कुमार द्वारा किया गया।
इस निःशुल्क शिविर से भोजपुर थारू ब्लॉक के ग्रामीणों को बड़ा लाभ मिला। बिना किसी खर्च के आँखों की जाँच और इलाज की सुविधा पाकर गाँव के लोग राहत महसूस कर रहे हैं। खासकर बुजुर्गों के लिए यह शिविर अत्यंत उपयोगी साबित हुआ, क्योंकि अब उन्हें दूर-दराज के अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। जिन मरीजों को तत्काल ऑपरेशन की जरूरत थी, उनके लिए भी उचित व्यवस्था कराई गई।प्रशासक प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि चिकित्सालय में 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनवाकर निःशुल्क जाँच और ऑपरेशन की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।इस आयोजन को सफल बनाने में अनुज सिंह, प्रशांत मिश्रा, आनंद यादव, अजय सिंह, के.सी. उपाध्याय और रमेश पांडेय का विशेष योगदान रहा।