कानपुर।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले में आरोपी बर्खास्त जिला कोऑर्डिनेटर को अकबरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अकबरपुर पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया है। जहां से कोर्ट ने आरोपी बर्खास्त जिला कोऑर्डिनेटर को न्यायिक हिरासत में लखनऊ जिला कारागार भेज दिया गया है।कानपुर देहात में वित्तीय वर्ष 2021-2022 में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज दो में ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त ) प्लस गांवों में ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए सोक पिट बनाए जाने थे। जिले की 195 ग्राम पंचायतों में बिना काम कराए 3.43 करोड़ का भुगतान कर दिया गया था। जिसकी जानकारी होते ही तत्कालीन डीपीआरओ की ओर से अकबरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
पूरे मामले की जांच के बाद मामले में तत्कालीन डीपीआरओ, पूर्व डीपीआरओ समेत तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के जिला कोऑर्डिनेटर शैलेश कुमार को बर्खास्त भी कर दिया गया था। इस मामले में आरोपी जिला कोऑर्डिनेटर शैलेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया। जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
एसपी कानपुर देहात ने बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना अकबरपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये थाना अकबरपुर पर 49/2023 धारा 420/409 व 7/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।विवेचना के क्रम में साक्ष्य संकलन के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्त शैलेश श्रीवास्तव आलमबाग थाना कृष्णानगर लखनऊ को थाना अकबरपुर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।