बलरामपुर।
विधि या कानून का ज्ञान हर नागरिक को समुचित रूप से होना चाहिए। विधिक ज्ञान के जरिए हर नागरिक अपने आपको समाज में एक स्थायित्व प्रदान करता है। आज दिनांक 14 मार्च 2023 को अपराह्न 2:00 बजे कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जनपद बलरामपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा एक विधिक साक्षरता और जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश माननीय श्री विमल प्रकाश आर्य , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदया श्री कल्पना देवी जी, समाज कल्याण अधिकारी एवं नगर खंड शिक्षा अधिकारी श्री रामचंद्र वा बालिका शिक्षा समन्वयक श्री मोहित देव त्रिपाठी भी उपस्थित रहे। शिविर के माध्यम से उपस्थित विधिक जानकारों ने छात्राओं को “वूमेन लीगल अवेयरनेस” के बारे में जानकारी दी। कहा जाता है कि महिलाओं तथा विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं के उत्थान के लिए कानूनी जागरुकता के सृजन का सर्वोपरि महत्व है । वे अपने कानूनी और अन्य अधिकारों, समाज में अपनी स्थिति और अपनी समस्याओं के समाधान के बारे में अनभिज्ञ हैं । इसलिए महिलाओं या बालिकाओं के लिए विधिक साक्षरता और जागरूकता बहुत ही आवश्यक हो जाती है। इस कार्यक्रम के जरिए जानकारों ने छात्राओं को कानूनी अधिकार व साक्षरता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया।