बहराइच
होली व शब-ए-बारात के अवसर पर बहराइच में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से डीएम व एसपी ने धार्मिक स्थलों व मदरसों का भ्रमण किया। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंन्जय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसोदिया, अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बाल मुकुन्द मिश्रा व अन्य अधिकारियों के साथ नगर क्षेत्र स्थित श्री सिद्धनाथ पीठ, मदरसा जामिया मसउदिया नुरूल उलूम, दारूल उलूम मसउदिया मिसबाहिया घसियारी मण्डी मस्जिद सलारगंज, मदरसा दारूल फिक्र दरगाह शरीफ व गुरूद्वारा का भ्रमण कर धर्मगुरुओं व जिम्मेदार से मुलाकात की। डीएम व एसपी ने धर्मगुरूओं, संभ्रान्त व गणमान्यजनों से अपील की कि आमजनमानस को सन्देश दिया जाय कि त्योहारों के अवसर पर एक-दूसरे की भावनाओं का आदर करते हुए संयम के साथ त्योहार मनाएं।त्योहार पर सदभाव बनाए रखने में सहयोग की अपील की।
डीएम व एसपी ने त्योहार के दौरान साफ-सफाई, विद्युत व जलापूर्ति के बेहतर प्रबन्धन के साथ-साथ गुड पुलिसिंग व्यवस्था का भरोसा दिलाया। डीएम व एसपी ने कहा कि धार्मिक स्थलों व मदरसों में आने का मकसद शान्ति और सदभाव के साथ-साथ शासन व जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों की जानकारी दे दी जाए। ताकि जनपद में एक सन्देश प्रसारित होने से त्योहार के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में मदद मिल सके।
डीएम व एसपी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि शान्ति व सदभाव का सन्देश देने वाले जनपदवासी पूर्व त्योहारों की भांति आसन्न त्योहार को भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायेंगे।