सद्भावना आवाज़
गोंडा।
गोंडा के धानेपुर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला। जहां कार और बाइक की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। तीनों घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से पुलिस ने गोंडा जिला अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने तीनों लोगों को मृत घोषित कर दिया। तीनों मृतक में एक नाबालिग भी शामिल है। धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोंडा उतरौला मार्ग पर सोहिला गांव के पास भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि गोंडा की तरफ से धानेपुर जा रही कार और धानेपुर से गोंडा की तरफ आ रही बाइक में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में 3 लोग घायल हो गए जिन्हें गोंडा के जिला अस्पताल लाया गया।
जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। भीषण सड़क हादसे में धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुजेहना के रहने वाले 55 वर्षीय मिश्री लाल और 9 वर्षीय अक्षय, मोतीगंज थाना क्षेत्र के बनकटवा गांव के रहने वाले 30 वर्षीय नीरज की मौत हुई है। फिलहाल धानेपुर पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस कार को अपने कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है। धानेपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि कार और मोटरसाइकिल में आमने-सामने भिड़ंत हुई है। सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। जिसमें एक नाबालिग भी है फिलहाल तीनों के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा करा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। आगे की विधिक कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।