बलरामपुर। जनपद में बच्चों में कुपोषण मिटाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान “प्रोजेक्ट संवर्धन” को अब समाज के संगठनों का व्यापक समर्थन मिल रहा है। रोटरी क्लब, लायंस क्लब और इनर व्हील क्लब ने आगे आकर अतिकुपोषित बच्चों को गोद लिया और उनके पोषण, स्वास्थ्य देखभाल और नियमित निगरानी की जिम्मेदारी संभाली। अभियान में रेड क्रॉस सोसायटी ने भी सक्रिय सहभागिता की और बच्चों के स्वस्थ विकास में अहम भूमिका निभाई। विभिन्न विकास खंडों में आयोजित VHSND (Village Health, Sanitation and Nutrition Day) सत्रों के दौरान चिन्हित बच्चों को गोद लेकर इन संगठनों ने उनके उज्जवल भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाया।
जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने इस पहल को प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि यह कदम न केवल “प्रोजेक्ट संवर्धन” को मजबूती देगा बल्कि जनपद को कुपोषण मुक्त बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। जिलाधिकारी ने कहा, “जब सभी बच्चे स्वस्थ होंगे, तभी यह समाज के लिए सुखद और यादगार उपलब्धि होगी।” उन्होंने अन्य सामाजिक संस्थाओं और आम जनता से भी इस अभियान में सक्रिय भागीदारी करने की अपील की। रोटरी क्लब से डॉ. अजय प्रकाश श्रीवास्तव और राजेंद्र कृष्ण श्रीवास्तव, इनर व्हील क्लब से शशि गुलाटी, और लायंस क्लब से प्रीतपाल सिंह ने चिन्हित बच्चों को गोद लेकर उनके समग्र विकास और स्वास्थ्य में सहयोग का संकल्प लिया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश रस्तोगी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त सीडीपीओ और एमओआईसी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने कहा कि इस पहल से बच्चों का जीवन सुधरेगा और समाज में यह संदेश जाएगा कि “जब समाज आगे आता है, बदलाव संभव है।”



