सद्भावना आवाज़
बलरामपुर
सोहेलवां वन जीव क्षेत्र के जंगलों में आतंक का पर्याय बने तेंदुए को वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया है । पकड़े गए तेंदुए को वन विभाग गोरखपुर के लखनऊ या गोरखपुर चिड़ियाघर में छोड़ने की तैयारी कर रहा है। वहीं तेंदुए के पकड़े जाने के बाद संबंधित गांव के लोग चैन की सांस ले रहे हैं।पिछले कुछ दिनों से सोहेलवा वन जीव क्षेत्र के बारहवां और जनकपुर रेंज में तेंदुए ने आतंक मचा रखा था। इसको पकड़ने के लिए वन विभाग की तरफ से तमाम कोशिशें की जा रही थी, लेकिन सारी कोशिशें बेकार साबित हों रही थी ।
5 लोग घायल
वन विभाग ने तमाम जगहों पर पिंजड़ा भी लगाया था लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी । बुधवार को जनकपुर रेंज के बासंतपुर गांव में तेंदुए ने हमला कर 5 लोगों को घायल कर दिया था।जानकारी मिलने पर वन विभाग के वनाधिकारी डॉ. सेम मारन एम और तमाम वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच कर तेंदुए को पकड़ने की कवायद शुरू की और उसे पकड़ने के पिंजड़ा और जाल लगाया। बसंतपुर गांव में जब तेंदुए ने ग्रामीणों पर हमला किया तभी कुछ ग्रामीणों ने उसे लाठी डंडों से पिटाई कर दी।
पकड़े गए तेंदुए




