बलरामपुर। जिले में मंगलवार को अभियोजन कार्यों और कानून-व्यवस्था को लेकर डीएम पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में अभियोजन अधिकारियों और शासकीय अधिवक्ताओं के कामकाज की बारीकी से समीक्षा की गई।डीएम ने साफ निर्देश दिए कि महिला अपराध, बच्चों से जुड़े अपराध और गंभीर मामलों में अदालत में मजबूत पैरवी होनी चाहिए, ताकि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके। उन्होंने कहा कि मुकदमों में गवाहियां तय तारीख पर ही कराई जाएं, ताकि मामलों में बेवजह की देरी न हो और पीड़ितों को जल्द न्याय मिल सके।
बाल अपराधों में सख्त कार्रवाई के आदेश
इसके अलावा, वन विभाग और खाद्य विभाग से जुड़े मुकदमों पर भी चर्चा हुई। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन मामलों में भी सख्त पैरवी करें, ताकि अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई हो सके।बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) प्रदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव, सभी एसडीएम, अभियोजन अधिकारी, शासकीय अधिवक्ता और अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।डीएम ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे अपने काम को पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी से करें, ताकि जिले में कानून-व्यवस्था बनी रहे और अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा न जाए।