बलरामपुर। परिवार नियोजन को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को बलरामपुर के जिलाधिकारी डॉ. विपिन कुमार जैन ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन “इतनी भी क्या जल्दी है?” एसबीसीसी (सोशल एंड बिहेवियर चेंज कम्युनिकेशन) कैम्पेन के तहत उम्मीद परियोजना के माध्यम से जनपद के 150 चयनित गांवों में जाकर विवाह की सही उम्र, बच्चों में उचित अंतराल और गर्भनिरोधक साधनों के उपयोग को लेकर लोगों को जागरूक करेगा। इस मौके पर डीएम डॉ. विपिन कुमार जैन ने कहा कि परिवार नियोजन केवल स्वास्थ्य से जुड़ा विषय नहीं है, बल्कि यह सामाजिक और आर्थिक विकास का भी अहम आधार है। बाल विवाह और जल्द मातृत्व जैसी कुरीतियों पर रोक लगाकर ही आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित और बेहतर भविष्य दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियानों को जनसहभागिता के साथ लगातार चलाए जाने की जरूरत है।
जिले में बाल विवाह और प्रजनन दर चिंताजनक
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि बलरामपुर में बाल विवाह की दर 35 प्रतिशत है, जबकि प्रदेश का औसत 15.8 प्रतिशत है। इसी तरह जिले की कुल प्रजनन दर 3.7 है, जो प्रदेश औसत 2.4 से काफी अधिक है। यह आंकड़े स्पष्ट करते हैं कि जिले में परिवार नियोजन को लेकर व्यापक जागरूकता की जरूरत है।उन्होंने बताया कि जिले में आधुनिक गर्भनिरोधक साधनों का उपयोग केवल 39.4 प्रतिशत महिलाओं द्वारा किया जा रहा है, जबकि 22.3 प्रतिशत महिलाएं अब भी अपूर्ण आवश्यकता की श्रेणी में आती हैं। यह कैम्पेन लोगों की सोच में सकारात्मक बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाएगा।
मोबाइल वैन से गांव-गांव पहुंचेगा संदेश
मोबियस फाउंडेशन के राज्य प्रतिनिधि प्रभात कुमार ने बताया कि कैम्पेन के तहत चार प्रमुख विषयों पर आधारित लघु फिल्में, जिंगल्स, पोस्टर और हैंडबिल्स तैयार किए गए हैं। इन्हें मोबाइल वैन के माध्यम से गांव-गांव दिखाया जाएगा। इसके साथ ही ग्राम चौपाल, संवाद कार्यक्रम और डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए भी जागरूकता फैलाई जाएगी।
विभागों के समन्वय से चलेगा अभियान
कार्यक्रम में बताया गया कि स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, एनआरएलएम और पंचायतीराज विभागों के सहयोग से अभियान को जमीनी स्तर तक प्रभावी ढंग से पहुंचाया जाएगा। इस दौरान परिवार नियोजन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा कार्यकर्ताओं, ग्राम प्रधानों और समुदाय के सक्रिय सदस्यों को सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के जनपद प्रतिनिधि रामबरन यादव, राम गुलाम वर्मा, आकाश, रामशंकर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।



