बलरामपुर। भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ती गतिविधियों के मद्देनजर बलरामपुर पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर बृजनन्दन राय व एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट सुजीत कुमार के नेतृत्व में जरवा थाना पुलिस और एसएसबी के जवानों ने इंडो-नेपाल सीमा से सटे इलाकों में पैदल गश्त कर चौकसी बढ़ा दी है।
अवैध गतिविधियों के खिलाफ जागरूक किया
गश्त के दौरान टीम ने सीमावर्ती गाँवों और जंगलों की पगडंडियों पर संदिग्ध लोगों और वाहनों की गहन जांच की। साथ ही ग्रामीणों को मादक पदार्थों की तस्करी, मानव व गौ-तस्करी और अवैध गतिविधियों के खिलाफ जागरूक किया गया।पुलिस टीम ने स्थानीय ग्राम सुरक्षा समितियों के सदस्यों और सम्मानित नागरिकों से संवाद कर उन्हें किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की। गश्त के इस अभियान ने न केवल सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया, बल्कि स्थानीय लोगों में सुरक्षा का विश्वास भी बढ़ाया।