बलरामपुर। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने सोमवार को विकासखंड बलरामपुर के ग्राम घुसाह स्थित पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता, छात्र उपस्थिति, स्वच्छता व्यवस्था और मिड-डे मील की स्थिति की बारीकी से जांच की। डीएम ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में सुधार की अत्यंत आवश्यकता है और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि विद्यालय में नामांकित छात्रों की तुलना में उपस्थिति बेहद कम है। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे अभिभावकों से संवाद कर छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना शिक्षकों का कर्तव्य है।
शैक्षिक गुणवत्ता पर फोकस, छात्रों से पूछे सवाल
डीएम ने कक्षा 6, 7 और 8 के छात्र-छात्राओं से गणित, विज्ञान और सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल पूछकर उनकी शैक्षिक स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें और विद्यार्थियों को समझाकर पढ़ाएं।विद्यालय परिसर की स्वच्छता व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं पाई गई। इस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा संभव है। उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था में तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने विद्यालय के रसोईघर का भी निरीक्षण किया और बच्चों से भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि बच्चों को मेनू के अनुसार ही पौष्टिक व स्वच्छ भोजन दिया जाए। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता पर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी।
प्रधानाध्यापिका पर गिरी गाज
निरीक्षण के दौरान पाई गई खामियों और लापरवाही के मद्देनजर जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापिका के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों का संचालन शासन की मंशा के अनुरूप होना चाहिए।
लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
डीएम पवन अग्रवाल ने स्पष्ट कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शासन की मंशा है कि हर बच्चे को बेहतर शिक्षा, पोषण और सुरक्षित वातावरण मिले। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
इसे पढ़े: कांग्रेस ने हमेशा किया उपेक्षित : पंकज चौधरी”
इसे पढ़े:18.71 लाख की लागत से पुनर्निर्माण