एक्ट्रेस चांदनी भोजपुरी की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। इन दिनों वह ‘मेहंदी के रंग पिया के संग’की शूटिंग में व्यस्त हैं। वह अपनी अगली फिल्म में अरविंद अकेला कल्लू के साथ नजर आने वाली हैं। वहीं एक्ट्रेस के पवन सिंह के साथ होली सॉन्ग भी रिलीज हो चुका है। इस गाने को अब तक करीब 7 लाख लोगों ने देखा है। इस गाने को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इसी बीच एक्ट्रेस का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि वह बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिात सेन से काफी इंस्पायर हैं।
एक्ट्रेस चांदनी सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि ‘रील लाइफ में वह 25 बार दुल्हन बन चुकी हैं। हालांकि वह रियल में कब शादी करेंगी इस बात की उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी। वहीं एक्ट्रेस ने बताया कि एक्टिंग में आने के बारे मैं कभी सोची नहीं थी। इसे बस इत्तेफाक कहा जा सकता है। मैं एक बार पटना किसी काम से गई हुई थी तो वहां पर एक चैनल के माध्यम से खेसारी लाल यादव और कल्लू के साथ एकाध म्यूजिक वीडियोज में काम का मौका मिला। लोगों को वह काफी पसंद आया। तब मुझे लगा कि मुझे फिल्मों में काम करना चाहिए।
वहीं एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह बॉलीवुड सेलेब्स की फैंन हैं। वह सुष्मिता सेन, मलाइका अरोड़ा और बिपाशा बसु जैसी एक्ट्रेस से काफी इंस्पायर होती हैं। इन एक्ट्रेस के कारण ही उन्हें फिल्मों में काम करने की प्रेरणा मिली है। रियल लाइफ में एक्ट्रेस अपनी फिटनेस को लेकर काफी सीरियस रहती हैं। वो मानती हैं कि फिटनेस को लेकर उनका ये लगाव बॉलीवुड की तीनों एक्ट्रेस की वजह से हुआ है। चांदनी सिंह चाहती हैं कि वह सुष्मिता सेन की तरह ही वर्कआउट करें और अपने वीडियोज-फिटनेस से लोगों को मोटिवेट करें। बता दें कि एक्ट्रेस महज 29 साल की हैं और उन्होंने भोजपुरी की दुनिया में काफी बड़ा नाम कमा लिया है।