बलरामपुर (तुलसीपुर)। धर्म और आध्यात्मिक चेतना के प्रसार के उद्देश्य से देश के चारों धामों में श्रीमद्भागवत कथा आयोजन का संकल्प लिया गया है। इस महायज्ञ की शुरुआत श्रीजगन्नाथ पुरी धाम से की जा रही है। इसमें भाग लेने के लिए तुलसीपुर से 108 श्रद्धालुओं का जत्था 10 जनवरी को श्रीजगन्नाथ पुरी के लिए रवाना होगा। कथा के आयोजक ऋषिदेव महाराज ने बताया कि चारों धामों में श्रीमद्भागवत कथा करने का संकल्प लिया गया है। इसी क्रम में पहली भागवत कथा 12 जनवरी से 18 जनवरी तक श्रीजगन्नाथ पुरी धाम में आयोजित की जाएगी। इस आध्यात्मिक यात्रा का शुभारंभ 10 जनवरी को तुलसीपुर से होगा।
कई शहरों के श्रद्धालु होंगे शामिल
इस कथा में तुलसीपुर से अजय गुप्ता, अशोक लाठ, अशोक वर्धन गोयल, मलयज ओझा सहित गोरखपुर, बलरामपुर, मुंबई, लखनऊ और कोलकाता के श्रद्धालु भी शामिल होंगे।
धर्म और आध्यात्मिक मूल्यों का होगा प्रचार
ऋषिदेव महाराज ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान का मुख्य उद्देश्य लोगों को धर्म से जोड़ना, आध्यात्मिक मूल्यों का प्रचार-प्रसार करना और धर्म के गूढ़ रहस्यों को सरल व विस्तारपूर्वक जनमानस तक पहुंचाना है।



