बस्ती।
बस्ती के पैकोलिया थाना क्षेत्र के पुरैना खास के निवासी सिराज अहमद परिवार के साथ शुक्रवार की रात कप्तानगंज में आयोजित जलसे में शामिल होने गए थे। वहां से दूसरे दिन सुबह अपने घर वापस लौटे तो देख उसके होश उड़ गए।चोरों ने खाली घर पाकर इत्मीनान से कमरों को खंगाला। कमरों के ताले टूटे मिले, सामान जगह जगह बिखरा मिला, आलमारी और बक्से का ताला भी टूटा मिला । सिराज अहमद के अनुसार घर में रखें लाखों रुपए मूल्य के जेवर जिसमें हार, पावजेब, झाला, पायल आदि शामिल है और लगभग 50 हजार रुपए नगदी गायब मिला।
चोरी की घटना की सूचना तत्काल परिवार के लोगों ने पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और जांच-पड़ताल में जुटी है। पैकोलिया पुलिस का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है, जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा कर संलिप्त चोरों की गिरफ्तारी भी की जाएगी।