अयोध्या। मंगल पांडे वार्ड स्थित रीडगंज में करीब 57.94 लाख रुपये की लागत से स्थापित ट्यूबवेल का लोकार्पण महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने शुक्रवार को समारोहपूर्वक किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नगर निगम की प्राथमिकता शहरवासियों को निर्बाध और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है। इसी क्रम में रीडगंज में बड़े ट्यूबवेल की स्थापना की गई है। महापौर ने बताया कि इस ट्यूबवेल के चालू होने से मंगल पांडे वार्ड सहित आसपास के छह वार्डों में पेयजल आपूर्ति और बेहतर होगी। इससे लंबे समय से पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत मिलेगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड के पार्षद एवं नगर निगम के उपसभापति राजेश गौड़ ने की। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया गया है, जिससे गर्मी के मौसम में भी जल संकट नहीं रहेगा। नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश पांडेय ने बताया कि लोकार्पण समारोह में पार्षद चंदन सिंह, विशाल पाल, अनिल सिंह, रमाशंकर निषाद, जलकल विभाग के महाप्रबंधक सौरभ श्रीवास्तव, सहायक अभियंता जय कुमार व अवर अभियंता अनू जायसवाल मौजूद रहे।
इसके अलावा भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमंत जायसवाल, स्वप्निल श्रीवास्तव, प्रेमचंद निषाद, शारदा सोनी, अमरेंद्र सिंह, ओमप्रकाश निषाद, जयप्रकाश जायसवाल, राजकिशोर साहू, शैलेंद्र निषाद, मेवालाल सोनी, अमित शर्मा, प्रतिमा पांडे और सावित्री सागर सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।



