बलरामपुर।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश बलरामपुर विमल प्रकाश आर्य ने बताया कि जनपद न्यायालय में स्थायी लोक अदालत का गठन करते हुये पेशकार, आशुलिपिक, चपरासी पदों का सृजन किया गया है जिसमें जिला न्यायालय अथवा कलेक्ट्रेट न्यायालय के सेवा निवृत्त कर्मचारियो को पेशकार एवं आशुलिपिक हेतु अधिकतम दो वर्ष के लिए निर्धारित मानेदय रु0 9000/- प्रति माह तथा चपरासी हेतु रु0 7000/- प्रति माह मानेदय पर अनुबन्धित करने हेतु दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि शासनादेश द्वारा सृजित पदों पर अर्ह अभ्यर्थियों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन पत्र पर अभ्यर्थी अपना नाम, पता, जन्मतिथि, शैक्षणिक योग्यता एवं सेवानिवृत्ति की तिथि, विभाग का नाम जहां से सेवानिवृत्त हुए है, पहचान पत्र जिसमें आधार कार्ड, वोटर कार्ड तथा मोबाइल नम्बर अंकित करते हुये सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद बलरामपुर के कार्यालय में प्रत्येक कार्य दिवस में दिनांक 23 मार्च, 2023 सायंकाल 05ः00 बजे तक जमा कर सकते है ।