सद्भावना आवाज़
बहराइच
जिले में दो वर्ष से तैनात जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र का शासन ने तबादला कर दिया है। उनके स्थान पर साल 2010 बैच की आईएएस अधिकारी मोनिका रानी को बहराइच का डीएम बनाया गया है। जिले में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की तैनाती थी। वह दो वर्ष से जिले की कमान संभाल रहे थे, बीती रात ही उनका स्थानांतरण कर दिया गया।
महिला अधिकारी को जिले की कमान
नगर निकाय चुनाव के बाद डीएम के स्थानांतरण की चर्चा हो रही थी। चुनाव आचार संहिता हटते ही जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र का स्थानांतरण शासन ने कर दिया है। बहराइच डीएम को सहरानपुर जनपद का जिलाधिकारी बनाया गया है। जबकि 2010 बैच की आईएएस अधिकारी मोनिका रानी को बहराइच का जिलाधिकारी बनाया गया है।शासन की ओर महिला अधिकारी को जिले की कमान सौंपी गई है। बताया जाता है कि मोनिका रानी 2010 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। उनकी पहली पोस्टिंग गाजियाबाद में ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट के पद पर हुई। वह फर्रुखाबाद और चित्रकूट की डीएम रह चुकी हैं।