Home»उत्तरप्रदेश»डीएम बोले – चुनाव को चुनौती के रूप में लें अधिकारी
डीएम बोले – चुनाव को चुनौती के रूप में लें अधिकारी
बहराइच
जिले में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से डीएम ने निर्वाचन व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक की।बैठक में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने अब तक की गई तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिया।निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य को राज्य निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप सम्पन्न कराए जाने को एक चुनौती के रूप में स्वीकार करें। यह सुनिश्चित करें कि सभी कार्य समय बद्धता के साथ अंजाम दिए जाएं।सभी सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए त्रुटि रहित मतदाता सूची की भूमिका महत्वपूर्ण है। सभी एसडीएम यह सुनिश्चित करें कि मतदाता सूची को लेकर किसी प्रकार की कोई समस्या न आये।कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र व एसपी प्रशान्त वर्मा ने एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया। मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार सभी मूलभूत सुविधाओं तथा पहुंच मार्गों का जायज़ा लेकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं।
एसडीएम, सीओ व थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि निर्वाचन शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु अवैध शराब, हथियार, अवांछनीय तत्वों पर प्रभावी अंकुश के लिए सघन चेकिग अभियान संचालित किए जाने के सम्बंध में अभी से तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। बाउण्ड डाउन की कार्रवाई के सम्बन्ध में सख्त हिदायत दी गयी। क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों से संवाद स्थापित कर क्षेत्र की संवेदनशीलता के बारे में भी जानकारी प्राप्त की जाए। नियमानुसार शस्त्र जमा कराने की कार्रवाई अमल में लाई जाए।डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक स्तर पर राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन के सम्बन्ध में सौपी गयी जिम्मेदारियों को पूरा करने में अपने-अपने अनुभव का भी फायदा उठाए। बैठक में ईओ रिसिया की अनुपस्थिति का संज्ञान लेते हुए डीएम ने सम्बन्धित का स्पष्टीकरण प्राप्त करने का भी निर्देश दिए।