बलरामपुर।
चैत्र नवरात्रि के अवसर पर 1 माह तक लगने वाले मेले की सभी प्रकार की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं।मंदिर प्रशासन और उत्तरप्रदेश सरकार के संरक्षण में चलने वाले इस मेले को लेकर कोई भी कोताही न बरतने की सलाह दी गई है।माना जाता है की मेले में और मां के दर्शन के लिए हर दिन लाख से ज्यादा श्रद्धालु यहां आते हैं ,जिसके मद्देनजर ,सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।
देवीपाटन मेले के दौरान जनपद में बाहर से आने वाली 800 पुलिस बल व पीएसी के ठहरने के लिए इंटर कॉलेज एवं डिग्री कॉलेज में ठहरने की व्यवस्था का अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव द्वारा जायजा लिया गया।
एडीएम एवं एसपी ने फैजल महाविद्यालय, स्टारवर्ल्ड इंटर कॉलेज, स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज आदि स्कूलों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। स्कूल के प्रबंधकों को पुलिस बल के लिए पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर दिए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्कूलों में ठहरने वाले पुलिस बल को दिशा निर्देश दिए जाएंगे कि किसी प्रकार की स्कूल प्रबंधन को परेशानी ना हो।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी तुलसीपुर मंगलेश दुबे, क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर राघवेंद्र सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे। ज्ञात हो की तुलसीपुर के पाटन गांव में लगने वाले इस मेले की चर्चा दूर तक होती रही है। मां पाटेश्वरी का सिद्ध स्थान इसको धार्मिक दृष्टि से और महत्व प्रदान करता है।यहां हर वर्ष चैत्र नवरात्रि के मौके पर श्रद्धालु अपनी मनकी मुराद लेकर मां के दर्शन को आते हैं।इसीलिए इस मौके पर मंदिर प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती,जिसको लेकर व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर दी गई हैं।