गोंडा।
इटियाथोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था में भारी लापरवाही सामने देखने को आ रही है, स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर नदारद इलाज में लापरवाही का आरोप। एक युवक सुबह सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तकरीबन सुबह 4:00 बजे गंभीर हालत में 73 वर्षीय पिता का इलाज कराने सामुदायिक केंद्र पहुंचा।
पहुंचने पर डॉक्टर कर्मचारी न मौजूद होने पर, 112 पर कॉल कर पुलिस ने आकर डॉक्टर को बुलाया डॉक्टर आने के पश्चात तुरंत ही मरीज को रेफर कर दिया बुजुर्ग पिता की हालत गंभीर सांस लेने में हो रही दिक्कत सीएससी पर ऑक्सीजन उपलब्ध ना होने के कारण जिला अस्पताल उपचार के लिए ले गया। पीड़ित सतीश सोनी ने बताया कि पिता पृथ्वी लाल कि शुक्रवार सुबह 4:00 बजे तबीयत अचानक बिगड़ गई, 108 एंबुलेंस की सहायता से हम स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचे लेकिन 50 मिनट तक स्वास्थ्य केंद्र पर कोई भी डॉक्टर कर्मचारी चौकीदार नहीं था, फिर हमने 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया पुलिस मौके पर पहुंचकर डॉक्टर के पास फोन कर बताया डॉक्टर आकर पिता को गोण्डा रेफर कर दिए, पिता ने सांस लेने में दिक्कत महसूस करते देख ऑक्सीजन की गुहार लगाने पर कर्मचारी ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन की सुविधा नहीं है। पिता को जिला अस्पताल ले गए वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक सुनील पासवान का कहना है कि, अस्पताल में सीसीटीवी लगा है पिता को सुबह 5:00 बजे अस्पताल लेकर आया था 5:10 में फार्मासिस्ट राजकुमार गुप्ता और प्रदीप चौधरी ने उन्हें ने उन्हें देखकर रेफर कर दिया।
यह कहना गलत नहीं होगा कि, जिला मुख्यालय बलरामपुर से महज 24 किलोमीटर, और गोण्डा से 19 किलोमीटर की दूरी पर सी. एच. सी इटियाथोक में दस्तक नहीं दे पा रहा विकास…