बलरामपुर। तुलसीपुर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए शुक्रवार को नगर पंचायत ने बड़े पैमाने पर अभियान चलाया। बैरागी पुरवा से नई बाजार चौक तक चले इस अभियान में बुलडोजर की मदद से सड़क और सार्वजनिक भूमि पर किए गए अवैध कब्जों को हटाया गया। कार्रवाई पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। नगर पंचायत अधिकारियों के अनुसार, अभियान से दो दिन पहले ही अतिक्रमण की जद में आने वाले स्थानों को चिह्नित कर संबंधित लोगों को सूचना दे दी गई थी। इसका असर यह रहा कि अधिकांश लोगों ने स्वयं ही अपने अवैध कब्जे हटा लिए। जहां पक्के और स्थायी निर्माण मिले, वहां नगर पंचायत की टीम ने मशीनों से कार्रवाई की।
अभियान के दौरान कई मकानों की बाउंड्री वॉल और पक्के निर्माण तोड़े गए, जो तय वैध सीमा से बाहर थे। कुछ स्थानों पर बाउंड्री वॉल को तीन से चार फीट तक पीछे कराया गया, ताकि सड़क और सार्वजनिक मार्ग पूरी तरह खुल सकें और यातायात बाधित न हो। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार दुबे ने बताया कि अभियान का उद्देश्य नगर को व्यवस्थित, सुरक्षित और यातायात के अनुकूल बनाना है। उन्होंने कहा कि प्रमुख सड़कों, बाजार क्षेत्रों, नालियों और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि भविष्य में कोई भी सार्वजनिक भूमि, सड़क या फुटपाथ पर अतिक्रमण न करे। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। अभियान के दौरान नगर पंचायत के अधिकारी, कर्मचारी और प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद रहा।



