सद्भावना आवाज़
सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर में एसपी अमित कुमार आनन्द ने नवनिर्मित लोहरौली पुलिस सहायता केन्द्र थाना शिवनगर डिड़ई का उद्घाटन किया। एसपी ने कहा कि पुलिस सहायता केन्द्र के बन जाने से आमजन को सम्पर्क स्थापित करने में आसानी होगी और जनता की समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से सुगमतापूर्वक होगा।
आमजन को सम्पर्क स्थापित करने में आसानी
एसपी अमित कुमार आनन्द द्वारा नव निर्मित लोहरौली पुलिस सहायता केन्द्र थाना शिवनगर डिड़ई का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस सहायता केन्द्र के बन जाने से आमजन को सम्पर्क स्थापित करने में आसानी होगी व जनता की समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से सुगमता पूर्वक होगा। कहा की पुलिस सहायता केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गए है।इससे हाईवे बस्ती से आने और जाने वाली वाहनों की निगरानी व अपराध नियन्त्रण में मदद मिलेगी। इस कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, देवी गुलाम, क्षेत्राधिकारी बांसी, अखिलेश वर्मा क्षेत्राधिकारी सदर, राजेश कुमार शुक्ला, थानाध्यक्ष शिवनगर डिड़ई एवं थाना शिवनगर डिड़ई के अधिकारी व कर्मचारी, ग्राम प्रहरीगण व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।