बलरामपुर। नववर्ष 2026 के अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और आशीर्वाद प्राप्त किया। भेंट के दौरान पालिकाध्यक्ष ने बलरामपुर नगर की बहुप्रतीक्षित और गंभीर जनसमस्या झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग पर प्रस्तावित ऊपरगामी सेतु (ओवरब्रिज) के निर्माण का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबंधित एनओसी (NOC) सौंपते हुए परियोजना को शीघ्र स्वीकृति देने का अनुरोध किया।
पालिकाध्यक्ष ने बताया कि झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग नगर का प्रमुख आवागमन मार्ग है। यहां प्रतिदिन भारी यातायात के कारण लंबे समय तक जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे आम नागरिकों, विद्यार्थियों और मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनहित को ध्यान में रखते हुए ओवरब्रिज निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ कराने का आश्वासन दिया और संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही के संकेत दिए।

इसके अलावा पालिकाध्यक्ष ने नगर में अतिक्रमण के कारण क्षतिग्रस्त नालियों और सड़कों के पुनर्निर्माण, यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा स्मार्ट सिटी योजना के तहत बलरामपुर के समग्र और सतत विकास को लेकर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री ने नगर विकास से जुड़े सभी प्रस्तावों पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए शासन स्तर से हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया।



