तीन दिन से चल रहे नाबार्ड शरद मेला उल्लास के साथ हुआ समाप्त। कार्यक्रम के समापन में उपस्थित अतिथि तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी विशिष्ट अतिथि एमएलके पीजी कॉलेज प्राचार्य जेपी पांडे सलाहकार भारती विभाग प्रमुख रवि प्रताप सिंह के द्वारा किया गया।समापन में आए सभी अतिथियों का स्वागत शशि भानु सेवा संस्थान के अध्यक्ष अजय सिंह, विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश मंत्री भानु प्रताप सिंह, नाबार्ड जिला विकास अधिकारी बृजराज साहनी, वीएचपी. जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह के द्वारा किया गया।
आए हुए सभी अतिथियों ने महिला सशक्तिकरण पर चर्चा की। तथा नाबार्ड शरद मेले में दुकान सजाए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का उत्साहवर्धन कर मनोबल बढ़ाया।
तीन दिवसीय नाबार्ड शरद मेले में नरेंद्र कुमार चौधरी के द्वारा 70 किलो काला नमक चावल का विक्रय किया गया।
भोला महिला स्वयं सहायता समूह अर्जुनपुर तुलसीपुर मुक्ति देवी, गीता देवी, समसू निशा ने बताया कि 15 जोड़े चप्पल की बिक्री हुई।
खुशहाली एसएचजी जुआरा रेहरा ब्लॉक की महिला अंजलि निषाद ने बताया कि फूल झाड़ू 9 पीस बेची गई।
लक्ष्मी महिला स्वयं सहायता समूह सिरसिया श्रीदत्तगंज मन्ना देवी सुशीला ने बताया कि सीक झाड़ू 15 पीस फूल झाड़ू 7 पीस की बिक्री हुई।
कार्यक्रम के समापन में सभी महिलाओं को प्रशस्ति पत्र व सम्मान देकर विदा किया गया।
कार्यक्रम में सचिव अजय सैनी, रामकेवल यादव, पंडित मातेश्वरी प्रसाद, रजत सिंह आरएसएस प्रचारक, प्रधानाचार्य राम तीरथ, बीएमएम संतराम, लक्ष्य सिंह आदि मौजूद रहे।