सद्भावना आवाज़
बहराइच
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने समस्त जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया है कि बुलन्द हौसले के साथ निर्वाचन कार्य के लिए सौंपे गये उत्तरदायित्वों का निवर्हन करें। जनपद में फ्री एण्ड फेयर पोल सम्पन्न करायें। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि आयोग के दिशा निर्देशों का भली प्रकार से अध्ययन कर उसका अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराएं। सभी को ओवर कांफिडेंस से बचते हुए पूरे विश्वास के साथ तटस्थ और निष्पक्ष रहकर कार्रवाई करने की भी हिदायत दी।जनपद में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ विकास भवन सभागार में प्रशिक्षण आयोजित हुआ। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने उक्त निर्देश दिये। सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण कर सभी ज़रूरी लोगों, कर्मचारियों से वार्ता कर क्षेत्र के बारे में फीडबैक भी अवश्य प्राप्त कर लें। डीएम ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपनी टीम के कैप्टन व मुखिया हैं, इसलिए उन्हें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी के समय प्रत्येक सदस्य पूरी तैयारी के साथ जायें।
डीएम ने समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि मतदान केन्द्रों पर ऐसी फुल-प्रुफ व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कि प्रत्येक दशा में मतदान का कार्य आयोग द्वारा निर्धारित समय पर प्रारम्भ हो जाय। सेक्टर मजिस्ट्रेटों की यह भी जिम्मेदारी होगी कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी, गन्तव्य तक सुरक्षित पहुंचने व समय से मतदान प्रारम्भ करने की सूचना समय से प्रेषित की जाय।मतदान केन्द्र पर पोलिंग पार्टी व सुरक्षा कर्मियों के साथ ब्रीफिंग ज़रूर करें, पोलिंग पार्टी व सहायक कर्मचारियों का परिचय भी सुरक्षा कर्मियों से ज़रूर कराएं। सभी लोग मतपेटिका की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी व्यक्ति बूथ के अन्दर मोबाइल फोन के साथ प्रवेश न करें। पोलिंग एजेन्ट की गैर ज़रूरी आवाजाही पर भी प्रभावी अंकुश रखा जाए।