बलरामपुर।
तुलसीपुर थाना क्षेत्र में निब्बर नामक बुजुर्ग की निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस की छानबीन करने के पश्चात यह खुलासा हुआ कि, एक पंचायत सहायक द्वारा किया गया हैं। इस हत्या के पीछे बुजुर्ग की संपत्ति को हड़पने का मामला सामने आया, पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया कि तुलसीपुर थाना क्षेत्र में मुसहवा गांव निवासी निब्बर काफी बुजुर्ग थे, उनके परिवार में की देखभाल करने वाला कोई भी सदस्य नहीं था।
गांव में रहने वाला ग्राम पंचायत सहायक पद पर कार्यरत घनश्याम शुक्ला पिछले कई महीनों से उनकी देखभाल करता था। यह घटना घटित होने से पूर्व वह दवा दिलाने अपने साथ लेकर आया था। निब्बर के नाम पर 15 बीघा जमीन थी, निब्बर किसी दूसरे को बैनामा ना कर दे इस वजह से वह यह तरीका अपनाया उसने बताया कि 30 जनवरी को घनश्याम निब्बर को दवा दिलाने के बहाने जिला मुख्यालय बलरामपुर लेकर आया।
वह अपने साथ दिन भर रखा दूसरे दिन गांव ले जाते समय शाम को गोरखपुर जाने वाली ट्रेन में बिठा कर ले गए फिर वह त्रिलोकपुर हाल्ट स्टेशन पर उतर गए ,रेलवे स्टेशन के बगल ले जाकर लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर निब्बर की निर्मम हत्या कर दी, हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक के बगल में फेंक दिया।ताकि पूरी घटना दुर्घटना के रूप में बदल जाए, आरोपी घनश्याम शुक्ला शव को फेंक कर दूसरी ट्रेन से गोरखपुर चला गया।
दूसरे दिन गांव लौटने पर, पुलिस ने लोहे की रॉड बरामद की पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करने को भेज दिया गया है मामले की जांच की जा रही है दूसरा तथ्य सामने आने तक पुलिस ने मोबाइल और इलेक्ट्रिक साथ जमा कर अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर,हत्या किए जाने की बात को स्वीकार कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि अभियुक्त निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे की रात को भी बरामद कर लिया गया है।