नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका आया है। नेशनल इन्फॉर्मेशन सेंटर में 598 पदों पर भर्ती निकली है। एससी-एसटी अभ्यर्थी फ्री में आवेदन कर सकते हैं। एयरपोर्ट सिक्योरिटी में 400 नए सुरक्षाकर्मियों की भर्ती निकली है। इसके लिए अभ्यर्थी का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। 19 मार्च से पहले फॉर्म भरें। मध्य प्रदेश में टैक्सेशन असिस्टेंट के 100 पदों के लिए जल्द ही आप आवेदन कर पाएंगे। इसके लिए कॉमर्स से ग्रेजुएट होना जरूरी है।
इसके अलावा दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज में 100 पदों पर भर्ती है। इसमें ज्यादातर भर्ती टीचर्स की हैं। कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। इंटरव्यू के जरिए सिलेक्शन होगा। आखिरी भर्ती असम राइफल्स से जुड़ी है। 616 पदों के लिए 19 मार्च से पहले आवेदन करने होंगे।
