अयोध्या।
अयोध्या में 14 कोसी और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर एडीएम प्रशासन अमित कुमार लगातार क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर आपसी सामंजस्य बिठाने का कार्य कर रहे हैं।
एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि परिक्रमा क्षेत्र की परिधि में आने वाले लगभग सौ से डेढ़ सौ लोग आज वार्तालाप के लिए आए थे, जिन को अवगत कराया गया कि परिक्रमा मार्ग 20 मीटर चौड़ा होगा। जिसका शासन द्वारा पैसा अप्रूव हो चुका है, जैसे ही पैसा आ जाएगा। हम ग्रह समिति की बैठक किया जाएगा। परिक्रमा मार्ग की परिधि में आने वाले भू स्वामियों को सर्किल से 2 गुना मुआवजा दिया जाएगा। ग्रह समिति की बैठक के बाद अप्रैल के प्रथम सप्ताह में बैनामा करा कर खातों में मुआवजे की धनराशि भेज दी जाएगी।
एडीएम ने कहा कि 14 कोसी परिक्रमा और पंचकोशी परिक्रमा मार्ग दोनों ही 20 मीटर चौड़े बनाए जाने हैं। जिसका सर्वे पूरा हो चुका है। सभी टीमों ने जांच भी कर ली है। जिसके लिए प्रथम चरण की बैठक भी हो चुकी है
अयोध्या में राम पथ, भक्ति पथ और धर्म पथ के साथ के साथ 14 कोसी और पंचकोसी मार्ग का भी चौड़ीकरण किया जाएगा। इसके लिए हाल ही में योगी सरकार ने कैबिनेट में मंजूरी भी दे दिया है। शासन से मंजूरी मिलने के साथ ही परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर कवायत तेज हो गई है।
