गोंडा।
गोंडा की पूर्व चेयरमैन उजमा राशिद को शत्रु संपत्ति से बेदखल करने का शनिवार को नोटिस चस्पा किया गया है तहसीलदार सदर अखिलेश कुमार ने बताया कि मोहल्ला रकाबगंज स्थित दुकान नंबर 15 और घर नंबर 16 पर नोटिस चस्पा किया है 48 घंटे में मकान दुकान को खाली करने का निर्देश दिया गया है खाली ना करने पर प्रशासन कार्रवाई करेगा शहर के मोहल्ला रकाबगंज स्थित दुकान और मकान पूर्व चेयरमैन का कब्जा था
प्रशासन के मुताबिक इसे शत्रु संपत्ति घोषित किया है इस संबंध में शहर के कुछ लोगों ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के शत्रु संपत्ति के कस्टोडियन से शिकायत की थी शिकायत पर कार्रवाई हुई और इस पर जांच के आदेश दिए गए थे बीते साल 17 नवंबर को जिलाधिकारी को पत्र लिखे पत्र में शत्रु संपत्ति से कब्जा हटाने को कहा था इस पर डीएम ने प्रभारी अधिकारी शत्रु संपत्ति को न्याय नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए थे बताया जा रहा है कि इस संपत्ति पर नए सिरे से निर्माण करा लिया गया।