सद्भावना आवाज़
बलरामपुर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल पूरे होने पर 30 मई से 30 जून तक लोकसभा स्तर, विधानसभा स्तर और बूथ स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर भाजपा की अहम बैठक यूपीटी होटल में की गई।भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने मंडल पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को महासंपर्क अभियान की जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि इस अभियान के तहत लोकसभा स्तर पर एक जनसभा का आयोजन किया जाएगा।
2024 में प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार

इसमें लोकसभा के सभी पांच विधानसभा से लोग जुटेंगे। इसके साथ ही 21 जून को योग दिवस, 23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर प्रधानमंत्री का वर्चुअल सम्बोधन, 25 जून को आपातकाल दिवस पर प्रबुद्ध सम्मेलन व मन की बात कार्यक्रम, सहित घर घर संपर्क अभियान, व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज भारत की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ खड़ी है और उन्हें फिर से 2024 में प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार है। बैठक को सम्बोधित करते हुए डॉ. अजय सिंह पिंकू ने कहा कि 2024 के बाद देश में तमाम ऐसे कार्य हुए जिसकी विपक्ष परिकल्पना नहीं कर सकता था। हमारे नेताओं का जो सपना था उसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरा किया। नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने प्रचंड विजय के लिए पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है।
पहुंचाने हैं घर-घर तक सरकार के काम




