बलरामपुर। तहसील उतरौला में सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक विकास कुमार भी मौजूद रहे। समाधान दिवस में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को अधिकारियों ने गंभीरता से सुना। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी और समयबद्ध निस्तारण किया जाए, ताकि आम जनता को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वे मौके पर जाकर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें। डीएम ने विशेष रूप से भूमि विवाद, राजस्व और कानून-व्यवस्था से जुड़े मामलों पर सख्ती दिखाई। उन्होंने पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि सरकारी भूमि पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसकी नियमित निगरानी जरूरी है।
नगर क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण को लेकर भी जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाया। उन्होंने निर्देश दिए कि अतिक्रमण हटाने का अभियान नियमों के अनुसार, पारदर्शी और लगातार चलाया जाए, ताकि सार्वजनिक स्थलों की उपयोगिता बनी रहे।इसके अलावा जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों में जीर्ण-शीर्ण और पुराने परिवार रजिस्टर की स्थिति पर चिंता जताई और आवश्यकतानुसार नए परिवार रजिस्टर तैयार कराने के निर्देश दिए, जिससे अभिलेखों को अद्यतन और सुव्यवस्थित रखा जा सके।उल्लेखनीय है कि इसी क्रम में तहसील तुलसीपुर और बलरामपुर में भी सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया, जहां जनशिकायतों को सुना गया और उनके निस्तारण की प्रक्रिया शुरू की गई। इस अवसर पर एसडीएम उतरौला, सीओ उतरौला, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।



