“बिग बॉस मराठी सीजन 2″के विजेता और सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले हिंदी “बिग बॉस16″के फाइनलिस्ट शिव ठाकरे ने अपना नया यूट्यूब चैनल शुरू किया है जिसकी जानकारी उन्होंने अपने चाहनेवालों को सोशल मीडिया के जरिए दी। और अपने फ्रेंड से उनका समर्थन करने का भी अनुरोध किया है शिव ठाकरे ने अपने चैनल पर पहले वीडियो को लेकर भी जानकारी साझा की। आपको बता दें कि शिव ठाकरे “बिग बॉस मराठी”के विजेता बनने के बाद से ही लाइमलाइट में आ गए थे इसके बाद उनका सपना था कि वह हिंदी”बिग बॉस”में भी जाएं और उनका यह सपना पूरा भी हुआ जब “बिग बॉस 16” में उन्हें एंट्री मिली। मगर वह विजेता बनने से एक कदम दूर ही रह गए और ट्राफी अपने नाम नहीं कर पाए। इसके बाद से ही लगातार शिव ठाकरे को उनके चाहने वालों का समर्थन व प्यार मिलने लगा इसके साथ ही उन्होंने अपनी सेना के सामने एक शर्त भी रख दी है। शिव ठाकरे को सोशल मीडिया पर बहुत ही पसंद किया जाता है इसी बीच उन्होंने अपने फैंस को एक खुशखबरी दी है कि वह अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर रहे हैं। चैनल के लांच होते ही शिव ठाकरे के चैनल को काफी लोगों ने पसंद किया और ढेर सारे सब्सक्राइबर उनसे जुड़ गए, अभी चैनल को लांच हुए पूरे 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि उनके 65000 से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो गए। शिव ठाकरे ने वीडियो के जरिए यह बताया कि जब उनके 1लाख सब्सक्राइबर्स जाएंगे तब वह अपना पहला वीडियो सबसे साझा करेंगे। शिव ने वीडियो के जरिए बात करते हुए बड़े ही मस्त अंदाज में”नमस्ते ,राम राम, मैं हूं आपका शिव मनोहर राव उत्तमराव झिंगुजी गणुजी ठाकरे मतलब आपका अपना कॉमन मैन और आपके डिमांड पर आप सभी के मंडली के डिमांड पे एक प्रॉमिस किया था जो मैं पूरा कर रहा हूं पर बिग बॉस के बाद हमारा मन ही बना है यूट्यूब चैनल बनाने का जो कि मैं करने वाला हूं। शिव के यूट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा कि उनके लाइफस्टाइल से जुड़ी वीडियो वह साझा करेंगे। जब 1लाख फॉलोअर उनके पूरे हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं उस टाइप का नहीं हूं आप लोग भी थोड़ा संभाल लेना प्लीज आगे ट्राई करते हैं और मिलते हैं यूट्यूब चैनल पर “गणपति बप्पा मोरया”। शिव के यूट्यूब चैनल के जरिए उनके चाहने वालों को उनके काम के बारे में उनकी लाइफ स्टाइल के बारे में जानकारी लगातार मिलेगी।
