जनपद में 100 दिवसीय विशेष टीबी अभियान के तहत अब जन जागरूकता को और अधिक गति दी जा रही है। गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बलरामपुर में अभियान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी एएनएम को निर्देशित किया कि उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की प्रक्रिया तेज की जाए।टीबी की जांच के लिए बलरामपुर के आशा कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया गया है, ताकि कोई भी संभावित टीबी मरीज छूट न जाए। सीएमओ ने बताया कि जांच में यदि किसी मरीज को टीबी होने की पुष्टि होती है, तो उसे मुफ्त दवाइयां दी जाएंगी, साथ ही निःक्षय पोषण योजना के तहत ₹1000 प्रति माह का पोषण भत्ता भी मिलेगा।
जागरूकता बढ़ाने के लिए निकली रैली
टीबी के लक्षणों के बारे में जागरूक करते हुए सीएमओ ने कहा कि केवल खांसी ही टीबी का संकेत नहीं होती, बल्कि दो सप्ताह से अधिक खांसी आना, मुंह से खून आना, वजन कम होना, सांस लेने में दिक्कत, रात को पसीना आना, सीने में दर्द जैसी समस्याएं भी टीबी के लक्षण हो सकती हैं।इस मौके पर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अजय कुमार शुक्ला, डॉ. जावेद अख्तर, डॉ. महेश गुप्ता, डॉ. मोहसिन खान और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलरामपुर का समस्त स्टाफ उपस्थित था।