भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह गोंडा में 35 किमी का रोड शो निकालकर कर्नलगंज में रघुराज शरण सिंह महाविद्यालय में पहुंचे। यहां वह विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। मंच पर उनके साथ मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री मोहन सिंह यादव भी मौजूद हैं। भाजपा सांसद ने रोड शो की शुरुआत अपने विष्णोहरपुर आवास से की थी।बृजभूषण की यह रैली तब हो रही, जब वह महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे हैं। इसे भाजपा सांसद का शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है।
विशाल रैली जनसभा
राजनीति जानकारों के अनुसार, जनसभा का मोटिव भले ही केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर उपलब्धियां गिनाने का हो, लेकिन इसके बहाने बृजभूषण अपनी राजनीतिक शक्ति का एहसास दिलाना चाह रहे हैं। माना जा रहा है कि जनसभा को संबोधित करते हुए बृजभूषण महिला पहलवानों पर बयान दे सकते हैं।बीजेपी सांसद बृजभूषण ने जनसभा को लेकर फेसबुक पर पोस्ट भी किया है। उन्होंने लिखा, ” प्रिय साथियों 11 जून को प्रातः 9 बजे संसदीय आवास विष्णोहरपुर से तरबगंज, बेलसर, परसपुर, कर्नलगंज वाया चौरी चौराहा होते हुए कार्यक्रम स्थल जनपद गोंडा बालपुर स्थित रघुराज शरण सिंह महाविद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित विशाल रैली जनसभा में सम्मिलित होने जाते समय जो भी समर्थक, शुभचिंतक, साथीगण, क्षेत्रवासीगण, देवतुल्य कार्यकर्ता बंधु मिलना चाहते हैं संपर्क कर मिल सकते हैं।
जनचेतना रैली स्थगित
दरअसल, अयोध्या में 5 जून को बीजेपी सांसद द्वारा आयोजित होने वाली जनचेतना महारैली स्थगित कर दी गई थी, क्योंकि इस कार्यक्रम से ऐन वक्त पहले ही दिल्ली में धरना दे रहे पहलवान बृजभूषण की गिरफ्तारी न होने के विरोध में हरिद्वार में मेडल विसर्जित करने जाने वाले थे। लेकिन पहलवानों को भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी राकेश टिकैत ने रोक दिया था और अपने घर मुजफ्फरनगर बुलाकर इस मसले पर सौरम में 1 जून को महापंचायत बुलाई थी। उनकी अपील पर पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक उनके घर पहुंचे थे। माहौल गर्माता देख सांसद ने जनचेतना रैली स्थगित कर दी थी।