बलरामपुर।
हमारे देश में जनसंख्या बढ़ने के साथ ही कई नई समस्याएं भी बढ़ती जा रही हैं,जिनमे से सबसे प्रमुख समस्या बेरोजगारी है। जैसे जैसे जनसंख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है हर व्यक्ति को जीवनयापन के लिए रोजगार उपलब्ध होना कठिन होता जा रहा है।इसी वजह से बेरोजगारी की वजह से पता नही कितने युवा तो। थक हारकर जीवन जीने का मोह तक त्याग दे रहे हैं। सभी को जब रोजगार उपलब्ध होगा तभी देश का हर नागरिक खुशहाल और एक स्वस्थ जीवन का निर्माण कर सकेगा और देश के विकास में भी सहयोग करेगा। इसी परेशानी के मद्देनजर
जिला रोजगार सहायता अधिकारी आशा वर्मा ने बताया कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार/स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाना तथा हर हाथ को काम सरकार की प्राथमिकताओं में है, इसी क्रम में दिनांक 24 मार्च, 2023 को प्रातः 11ः00 बजे जिला सेवा योजना कार्यालय रा0आई0टी0आई0 विशुनपुर विश्राम, विकास खण्ड पचपेड़वा तथा जिला समन्वयक, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, बलरामपुर के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन सेवायोजन कार्यालय परिसर निकट उतरौला रोड जनपद बलरामपुर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया जा रहा है जिसमें हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, परास्नातक, आई0टी0आई0 उत्तीर्ण बेरोजगार अभ्यर्थियों को सेवायोजित कराने हेतु कई कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी। बेरोजगार अभ्यर्थी रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अपनी योग्यता अनुसार सेवायोजन पोर्टल मूंलवरंदण्नचण्दपबण्पद पर आनलाइन पंजीयन कराकर कम्पनी में आनलाइन आवेदन करा सकते है। अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक योग्यता की छायाप्रति, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो फोटो सेवायोजन कार्यालय पंजीयन रसीद, अभिज्ञान पत्र सहित एवं बायोडाटा सहित रोजगार मेले में सम्मलित हो सकते है।