यूपी में विधान परिषद की दोनों सीटें भाजपा ने जीत ली हैं। पहली सीट पर भाजपा प्रत्याशी पद्मसेन चौधरी को 279 वोट मिले, जबकि सपा के रामजतन राजभर को 114 वोट मिले हैं। वहीं, दूसरी सीट पर भाजपा के मानवेंद्र को 280 और सपा के रामकरन निर्मल को 116 वोट मिले हैं। पद्मसेन ने 165 और मानवेंद्र ने 164 वोटों से जीत दर्ज की है।इसी बीच सियासी बयानबाजी सामने आई है।
अखिलेश ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा,
“आप नौकरी नहीं दे रहे हैं, अवसर छीन रहे हैं। रोजगार नहीं दे रहे हैं। आखिरकार यह समाज जाए कहां? अब तो सरकार के 9 साल पूरे हो गए, अब 10 नंबरी हो गई सरकार। सरकार की क्या उपलब्धि है?”