बलरामपुर। शनिवार को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) ने विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस आयोजन में छात्रों ने सड़क सुरक्षा के महत्व को समझा और इसे जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया।सड़क सुरक्षा पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में काजल यादव ने प्रथम, खुशी शुक्ला ने द्वितीय और विवेक पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला और “हेल्मेट लगाओ, जान बचाओ” जैसे स्लोगन के माध्यम से स्वयं सेवकों को जागरूक किया।
क्विज प्रतियोगिता में हर्षित धर द्विवेदी रहे विजेता
क्विज प्रतियोगिता में हर्षित धर द्विवेदी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं शरद भट्ट ने द्वितीय और सिद्धार्थ मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजयी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा के संयोजक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ. राजीव रंजन ने सम्मानित किया और बधाई दी।इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक प्रोफेसर मोहिउद्दीन अंसारी, डॉ. सुनील कुमार मिश्र, डॉ. अरुण कुमार, और प्रियांशु मिश्र भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन NSS के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आलोक शुक्ला ने किया। इस अभियान का उद्देश्य छात्रों और स्थानीय समुदाय को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था।